जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव (जिफ़) का सत्रहवां संस्करण 17 जनवरी 2025 से 21 जनवरी तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष “टॉप नवरत्न (9) हिंदी फिल्में और भारत के 9 महान फिल्मकारों के नाम जिफ़ 2025 में शामिल किए गए हैं”, जिसमें भारतीय सिनेमा की अब तक की सर्वश्रेष्ठ 9 में से 6 क्लासिक फीचर फिक्शन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। “इन महान आइकॉनिक 9 फिल्मों और 9 महान आइकॉनिक फिल्मकारों का चयन तीन महीनों के शोध और एक समिति की राय पर आधारित है।”
“जिसका अंतिम चयन जिफ़ के संस्थापक हनु रोज ने किया है।” फेस्टिवल का उद्देश्य भारतीय सिनेमा के अनमोल योगदान को सम्मानित करना और इसकी समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना। जिफ़ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने बताया की प्रमुख 9 आइकॉनिक फिल्मकार और 9 हिंदी फिल्में है।