जयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से फोर्टी की उपाध्यक्ष नीलम मित्तल को जयपुर जिला विधिक चेतना समिति महानगर द्वितीय की सदस्य मनोनीत किया गया है। नीलम मित्तल को विधिक चेतना समिति की सदस्य चुने जाने पर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अग्रवाल का कहना है कि नीलम मित्तल फोर्टी की सक्रिय पदाधिकारी हैं।
नीलम मित्तल ने बताया कि विधिक चेतना समिति में पारिवारिक और सामाजिक विवादों में आपसी सामन्यजस्य और काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाने के प्रयास किए जाते हैं। इससे न्यायालय में लंबित मुद्दों का भार कम होता है और पारिवारिक और सामाजिक विखंडन भी नहीं होता।