जयपुर । सुभाष चौक स्थित श्री शुक सम्प्रदाय आचार्य पीठ श्री सरस निकुज में रविवार को श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश बडे दादा गुरुदेव सरकार सरस माधुरी शरण महाराज के नीलमणि जन्म जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में बधाई गान हुआ। ठाकुर राधा सरस विहारी जू सरकार की पुष्प शृगार झांकी दर्शन कराए गए। श्रद्धालुओं ने पदावलियो का सामुहिक रूप से गायन किया। जन्म दिन उन्हीं का मनाने चले हैं जिनकी शरण में रह पले है….,
बधाई बाजे सावन में घनघोर
सखी री आज हमारे आनन्द ….,
अरी मेरे प्रगटे श्री महाराज सरस सुखदायी …. जैसे बधाई गान से सरस निकुंज गुंजायमान हो उठा।
इसी क्रम बधाई पर जमकर उछाल की गई। श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में देर शाम तक उत्सव मनाया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि श्री सरस निकुंज में सिंजारा और तीज की तैयारी भी शुरू हो गई है।