जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक विवाहिता के पड़ोसी युवक के साथ भागने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने पत्नी को भगा ले जाने वाले पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जांच अधिकारी एसआई राजपाल ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी शादी हुई थी। 22 साल की पत्नी के साथ पड़ोसी युवक बातचीत किया करता था। काफी बार पत्नी को समझाने के बाद भी उनकी बातचीत बंद नहीं हुई। आरोप है कि 16 नवम्बर की रात को दोनों पति-पत्नी घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे उसे सोता छोड़कर पत्नी बिना बताए चुपचाप घर से चली गई।
सुबह उठने पर घर से पत्नी गायब मिली। काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला। शक होने पर आरोपी पड़ोसी के बारे में पता करने पर उसके भी घर नहीं होने का पता चला। करधनी थाने में पीड़ित पति ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी उसकी पत्नी को शादी करने के उद्देश्य से भाग कर ले गया है। पुलिस आरोपी पड़ोसी और विवाहिता की तलाश में जुटी है।