जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में बरसात के पानी को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। इस पर एक पक्ष ने फावड़े से टीचर पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। शोर शराबे की आवाज सून कर आसपास के लोग आए और घायल अवस्था में टीचर को जयपुरिया अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसके सिर में 22 टांके लगाए और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित टीचर श्याम सुंदर शर्मा का आरोप है कि 7 अगस्त को बरसात आ रही थी। इसी दौरान वो बनवारी गोयल ने रोड पर मिट्टी लगाकर सारा पानी मेरे घर की तरफ कर दिया। जिससे बरसात का पानी घर की नींव में जाने लगा। पीड़ित ने मिट्टी हटाने का प्रयास किया तो बनवारी गोयल अपनी पत्नी वे बेटे के साथ आया और फावड़े से श्याम सुंदर पर हमला कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुन कर श्याम सुंदर की पत्नी बीच बचाव के लिए तो बनवारी गोयल ने अपनी पत्नी और दोनो बेटो के साथ मिलकर उस पर भी सरियों से हमला कर दिया।
पीड़ित परिवार को रिश्तेदार दे रहे है धमकी
पीड़ित का आरोप है कि घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने उन्हे जयपुरिया के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने 22 टांके लगाए और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। पीड़ित अस्पताल से आने के बाद थाने पहुंचा तो बनवारी के रिश्तेदार उसके घर पहुंचे और डराया-धमकाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।