जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश में बढती महंगाई एवं बेरोजगारी को कम करने के लिए ना तो कोई प्रावधान किया ना ही कोई उपाय किए। उन्होंने कहा कि देश की आम जनता, मध्यम वर्ग ,नौकरी पेशा वर्ग को किसी प्रकार की करों में कोई राहत प्रदान नहीं की गई, जबकि कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर देश में आर्थिक असमानता को बढ़ाने का ही कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में गरीब ,किसान, युवा, महिला के उत्थान के लिए कोई प्रावधान नहीं है। पेट्रोल डीजल पर लगने वाली एक्सरसाइज अथवा अन्य करों में किसी प्रकार की कमी नहीं कर केंद्र सरकार ने आम आदमी को निराश करने का ही है कार्य इस बजट में किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के काम में आने वाले औजार, खाद, रासायनिक उर्वरक पर जीएसटी को कम करने हेतु कोई प्रावधान नहीं है।