जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में बुधवार अलसुबह एक कचरे के ढ़ेर में नवजात बालिका रोती मिली। पुलिस ने बालिका को जे के लोन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर बालिका पूरी तरह से स्वस्थ है। थानाधिकारी ममता ने बताया कि बुधवार सुबह करीब चार बजे किसी ने सूचना दी कि बड़ी मस्जिद के पास कचरे के ढ़ेर में एक नवजात बालिका पड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंच कर नवजात को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी निगरानी रखी जा रही है।
बालिका पूरी तरह से स्वस्थ है। बालिका एक कपड़े में लिपटी हुई थी। किसी ने बालिका के जन्म के साथ ही उसे कचरे में फेंक दिया। नवजात के आहार नाल भी थी। किसी ने अपनी नाजायज पैदाइस छिपाने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस मामले में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।