November 21, 2024, 6:58 pm
spot_imgspot_img

नितिन मुकेश ने दिलकश गीतों से अपने पिता स्व. मुकेश की याद ताजा करवाई

जयपुर। बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत जगत के नामी सितारे नितिन मुकेश और मोहनवीणा वादक पं. विश्व मोहन भट्ट ने रविवार को जयपुर केे बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सुर, लय और ताल के साथ साथ भावों का भी अनूठा मंजर रचकर वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को अपना मुरीद बना लिया। नितिन मुकेश ने एक ओर जहां उनके और उनके पिता स्व. मुकेश के गाए सुपर हिट गीतों से संगीत प्रेमियों को अपना मुरीद बना लिया वहीं पं. विश्व मोहन भट्ट ने मोहनवीणा की मीठी तान ने लोगों को सात सुरों के समंदर में जमकर गोते लगवाई।

सुरों की इस महफिल में युवा इशिता पारख ने भी अपनी सांगीतिक प्रतिभा के बेहतरीन प्रदर्शन से श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। मौका था सृजन दी स्पार्क संस्था के बैनर पर आयोजित कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम के प्रति लोगों की दिलचस्पी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके चहेते समय से काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर आ डटे और तीन घंटे तक सभी प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया।

सृजन दी स्पार्क के संस्थापक और चीफ पैटर्न प्रसन्न खमेसरा, संस्थापक चेयरमैन राजेश नवलखा, संस्थापक प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा, secratary rajeev nagori ने गायक नितिन मुकेश और पं. विश्व मोहन भट्ट के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

नितिन मुकेश के गीतों ने जमाया रंग

इस मौके पर नितिन मुकेश ने अपने दिलकश अंदाज में खुद के और उसके बाद पिता स्व. मुकेश के गाए कई गाने सुनाए जिनमें मुकेश के गाए गीत सुहाना सफर और ये मौसम हसीं, कहीं दूर जब दिन ढल जाएं, मैं पल दो पल का शायर हूं और उनके खुद के गाए कुछ गाने माय नेम इस लखन, ज़िंदगी की ना टूटे लड़ी, सो गया ये जहां और ज़िंदगी हर कदम इक नई जंग है से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

पं. विश्व मोहन भट्ट को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

समारोह के दौरान ग्रेमी अवार्ड और पद्मभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे गए मोहन वीणा वादक पं. विश्व मोहन भट्ट को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस साल के ‘सृजन नौलखा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजा गया।

उन्हें संस्था के संस्थापक और चीफ पैटर्न प्रसन्न खमेसरा, संस्थापक चेयरमैन राजेश नवलखा, संस्थापक प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा और rajeev nagori ने सम्मान स्वरूप एक लाख रूपए की नकद राशि, शॉल, स्मृतिचिन्ह आदि भेंट किए गए। इसके बाद सजी संगीत की महफिल में पं. भट्ट ने मोहनवीणा पर राग…………की प्रस्तुति दी। उनका वादन इतना प्राणवान था कि संगीत प्रेमी बार बार अपनी तालियों से उनकी हौसला अफजाई करते रहे।

युवा कंटमप्रेरी सिंगर इशिता पारख को मिला ‘यंग शो केस टेलेंट अवार्ड’

समारोह में देश की नामी सांगीतिक हस्तियों के बीच जयपुर की युवा कंटमप्रेरी सिंगर इशिता पारख को संस्था की ओर से ‘यंग शो केस टेलेंट अवार्ड’ से नवाजा जाना इस युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने वाला रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles