जयपुर। चौमू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और मारपीट करने के मामले में पिछले छह माह से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी राकेश बोरान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राकेश बोराण पुलिस थाना रानोली जिला सीकर का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ अवैध शराब परिवहन, लूटपाट और मारपीट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपी ने एक जनवरी 2023 की रात्रि में बाईपास चौमू हाईवे पर अपहरण और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि मुख्य आरोपी राकेश बोराण व परिवादी होशियार सिंह के मध्य ग्राम बाजोर जिला सीकर मे खरीदी हुई जमीनी का विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर आरोपी राकेश बोराण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर परिवादी होशियार सिंह जब अपने निजी काम से चौमू आया। तब आरोपितों ने परिवादी की गाड़ी के आगे व पीछे अपनी गाडियां लगा दी व उसकी गाडी का शीशा तोडकर उसकी गाडी की चाबी निकाल ली व होशियार सिहं को गाडी से नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसके गंभीर चोटे आई, बाद मे आरोपितों ने परिवादी को उसकी ही गाडी मे डालकर सीकर की तरफ रवाना होकर रास्ते मे चलती गाडी से कूद गये। जिससे परिवादी की गाडी एक खम्भे मे टकरा गई। इस वारदात में आरोपी परिवादी का मोबाईल फोन भी लूटकर कर मौके से फरार हो गये।