जयपुर। कालवाड थाना पुलिस ने पन्द्रह हजार रूपये का इनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कमलेश बाजिया को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार देशी पिस्टल जब्त की है। आरोपित कालवाड के स्थाई गिरफ्तारी वांरट में फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि कालवाड़ थाना पुलिस ने पन्द्रह हजार रूपये का इनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कमलेश बाजिया उर्फ कमल उर्फ बाबू निवासी बुगालिया कालवाड को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से अवैध हथियार देशी पिस्टल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ चोरी-लूट डकैती अठारह आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शातिर चेन स्नैचर चढा पुलिस के हत्थे
मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके पास से पावर बाइक भी बरामद की है। आरोपित के खिलाफ वहां पर चेन स्नेचिंग, लूट,आर्म्स एक्ट सहित पॉक्सो एक्ट में दस से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए जयपुर में छुपकर रह रहा था और यहां भी चेन स्नेचिंग करने लगा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर चेन स्नेचर आकाश कुमार गौतम निवासी बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश कुमार गौतम उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज थाना में दर्ज पॉक्सो एक्ट के मामले में जयपुर में फरारी काट रहा है। उसके खिलाफ पुलिस थाना प्रेम नगर, बरेली, उत्तर प्रदेश और आस-पास के थानों में आधा दर्जन के करीब लूट के प्रकरण दर्ज है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड मंगाया गया है।
गौरतलब है कि तीस जनवरी को श्रद्धा अग्रवाल के साथ चेन लूट की वारदात हुई। महिला की दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की और उसकी तलाश में जुटी थी।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस बाइक से वारदात हुई है। वह बाइक अधिकतर मूवमेंट प्रताप नगर और मालवीय नगर इलाके में देखा गया है। पुलिस टीम ने सूचना, तकनीकी सहायक से आरोपी का पीछा करते हुए आरोपित मालवीय नगर से पावर बाइक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।