जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश भंवर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी बदमाश अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में वांछित चल रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने दस हजार रुपये के वजीरपुर जिला गंगापुर के इनामी शातिर बदमाश भंवर सिंह मीणा निवासी कुडंगांव जिला करौली को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ कई थानों में आठ मामले दर्ज है।