मुंबई। ’36 डेज़’ को दर्शक अब सोनी लिव पर देख सकते हैं इस दिलचस्प वेब सिरीज़ नेहा शर्मा, पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, अमृता खानविलकर, शारिब हाशमी, सुशांत दिवगीकर, शेरनाज़ पटेल, फैशल राशिद चाहत विग, और केनेथ देसाई जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।
विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, “36 डेज़” गोवा में स्थापित एक मनोरंजक कहानी को उजागर करती है जहां एक सुरम्य पड़ोस परेशान करने वाली घटनाओं से बिखर जाता है। यह सीरीज़ रहस्य और असाधारण प्रदर्शन के सम्मोहक मिश्रण का वादा करती है। बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस रोमांचक अनुभव को देखने से न चूकें, अब विशेष रूप से सोनी लिव पर।
(अनिल बेदाग)