जयपुर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने एनएसयूआई राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के जयपुर स्थित आवास पर भेंट की एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पर संगठनात्मक गतिविधियों, छात्र हितों से जुड़े मुद्दों एवं आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने एनएसयूआई को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।
कन्हैया कुमार ने प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व की सराहना करते हुए राजस्थान में संगठन की भूमिका को मजबूत बनाए रखने पर बल दिया। यह मुलाक़ात संगठनात्मक एकता और आगामी छात्र आंदोलनों के लिए प्रेरणादायक रही।