March 16, 2025, 7:09 pm
spot_imgspot_img

देवधारा कॉलोनी विकास समिति का शपथग्रहण समारोह संपन्न

जयपुर। देवधारा कॉलोनी विकास समिति, मुरलीपुरा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश महावीर प्रसाद गुप्ता ने लक्ष्मीकांत चौधरी, उमाशंकर शर्मा, कैलाश जांगिड़ संरक्षक, बाबूलाल शर्मा अध्यक्ष, रामचंद्र यादव महामंत्री, मालीराम चौधरी, शंकर लाल अग्रवाल उपाध्यक्ष, राम अवतार खंडेलवाल, विनोद कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष, गोविंद शर्मा, प्रहलाद अग्रवाल, जगदीश शर्मा को शपथ ग्रहण कराई। बंशीधर चौधरी, अजय माहेश्वरी, अजय अग्रवाल, उमाशंकर शर्मा, सीताराम अग्रवाल, गोपाल गर्ग, राम सिंह, मनफूल सिंह गढ़वाल, मोहन शर्मा, धर्मचंद जैन, भवानी सिंह, रामस्वरूप शर्मा, मालीराम कुमावत, शंकर लाल कुमावत, लक्ष्मीनारायण शर्मा विशेष कार्य समिति के सदस्य के रूप में तथा खुशबू अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, संध्या गोविंद महिला समिति की सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आरएएस कालूराम बुनकर थे।

अध्यक्षता करते हुए स्थानीय पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने समिति की ओर से दिए गए ज्ञापन पर अविलंब कार्रवाई करते हुए समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी, मेहनत और लगन से देव धारा कॉलोनी के हर व्यक्ति को साथ लेकर विकास करवाने में आगे रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ढप-चंग पर धमाल का कार्यक्रम भी हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles