जयपुर। दीपावली पर चोर चार सूने मकानों को निशाना बनाकर जेवरात और लाखों रुपए की नकदी ले गए। दोनों परिवार के बाहर जाने का फायदा उठाकर चोर मेन गेट के लॉक तोड़कर अंदर घुसे थे। घटनाएं भांकरोटा,खोहनागोरियान व करधनी थाना इलाके की है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि चौधरी कॉलोनी कमला नेहरु नगर निवासी सुरेश चन्द शर्मा ने भांकरोटा थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ अपने दूसरे मकान पर गए हुए थे। पीछे से बदमाशों ने चोरी की नीयत से सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने व कैश चोरी कर ले गए।
अजमेर रोड कमला नेहरु नगर चौधरी कॉलोनी निवासी अमित भारद्वाज ने मामला दर्ज करवाया कि वह दीपावली पर अपने स्थाई मकान पर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी ले गए। मामले की जांच एएसआई होशियार सिंह कर रहे है। घटना का पता पीडित को वापस घर लौटने पर लगा।
करधनी थाने में हनुमंत नगर गोकुलपुरा निवासी जितेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह रविवार को परिवार सहित बाहर गए हुए थे। उनके सूने मकान का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने और 16 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वापस घर लौटने पर पीड़ितों को चोरी की वारदात होने का पता चला। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चौथी घटना में गुरु कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह घर से बाइक की सर्विस करवाने गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और जेवरात व नकदी ले गए। वह वापस लौटा तो उसे मकान का ताला टूटा मिला और अलमारी के साथ कमरें का सामान बिखरा हुआ था।