जयपुर। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर उपलक्ष्य में शनिवार को ठिकाना मंदिर श्री काले हनुमान जी चांदी की टकसाल से 18वीं ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने हाथों में भगवा ध्वज धारण किए पदयात्रा रैली में शामिल होंगे। ये भगवा ध्वज पदयात्रा शनिवार दोपहर सवा 3 बजे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर से रवाना होकर काले हनुमान जी मंदिर पहुंचेगी। काले हनुमान जी मंदिर के महंत गोपाल महाराज के सानिध्य में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
मंदिर युवाचार्य पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रात 11 बजे संगीतमय सुंदरकांड के पाठ किए जाएंगे। जिसके पश्चात शाम 7 बजे हनुमान जी महाराज की विशेष झांकी सजाई जाएगी। जिसके बाद श्री हनुमान जी महाराज का अलौकिक श्रृंगार कर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जन्मोत्सव से पूर्व शुक्रवार रात्रि को विग्रह का सहस्त्र धाराभिषेक एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
हनुमान जन्मोत्सव पर यहां भी होंगे विशेष आयोजन –
दुर्गापुरा स्थित दक्षिण मुखी टंकी वाले शिव हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मंदिर महंत राधा वल्लभ ने बताया कि मंदिर परिसर में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के साथ भगवान का पंचामृत अभिषेक कर उन्हे छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। जिसके पश्चात उन्हे फूल बंगला झाकी में विराजमान कर महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
जगतपुरा महज रोड श्रीराम जानकी मंदिर-
जगतपुरा महल रोड,ओबीसी कॉलोनी में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में भी हनुमान जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ के के शर्मा ने बताया कि शनिवार श्री हनुमान जयंती पर भगवान के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा। जिसके पश्चात उन्हे छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। दोपहर 2 बजे संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा। वहीं शाम साढ़े 5 बजे हनुमान चालीसा के पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। देर शाम बाबा को प्रसाद अर्पण कर महा आरती की जाएगी।
मुरलीपुरा, भौमिया जी मंदिर-
श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मुरलीपुरा में स्थित भौमियाजी मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। ये शोभायात्रा भौमिया जी मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ पीपली बालाजी मंदिर तक जाएगी। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजरी देंगे।