जयपुर। कुमार योग और रवियोग में मार्गशीर्ष एकादशी को मोक्षदा एकादशी, मौनी एकादशी के रूप में भक्तिभाव से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने श्री हरि भगवान विष्णु का पूजन कर व्रत रखा। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। एकादशी को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी की सभी झांकियों में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का विशेष पूजन किया गया। ठाकुरजी को लाल रंग की पोशाक धारण कराकर गोचारण लीला के आभूषण धारण कराए गए। सागारी प्रसादी का भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु घर से लड्डू गोपाल को टोकरी में बैठाकर मंदिर लाए। उधर, मंदिर के सत्संग भवन में चल रही राम नाम परिक्रमा महोत्सव में हजारों लोगों ने मंत्र जाप करते हुए परिक्रमा की।
सरस निकुंज
सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में राधा सरस बिहारी सरकार की विशेष झांकी के दर्शन हुए। पंचामृत अभिषेक कर फूलों से मनोरम श्रृंगार किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि वैष्णव भक्तों ने एकादशी के पदों का सरस गायन किया। श्री सरस निकुंज में चल रहे हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से नाम संकीर्तन किया।
राधा दामोदर जी मंदिर
यहां भी सजी विशेष झांकी:चौड़ा रास्ता स्थित श्री राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन किए।
लाड़जी जी मंदिर
रामगंज बाजार के लाड़लीजी मंदिर में महंत डॉ. संजय गोस्वामी ने ठाकुरजी के लाड़ लड़ाए। सागारी व्यंजनों का भोग लगाया गया। चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर, चौड़ा रास्ता के मदन गोपाल जी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में भी एकादशी पर उत्सव हुआ।
बस्तियों में किया दूध का वितरण: हरिओम जन सेवा समिति, राजस्थान की ओर से विद्याधरनगर की घुमंतु बस्तियों में दूध का वितरण किया गया। अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि समिति की ओर से एकादशी, अमावस्या और पूर्णिमा पर दूध का वितरण किया जाता है।