जयपुर। कार्तिक कृष्ण एकादशी सोमवार को रमा एकादशी के रूप में मनाई गई। आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पंचामृत अभिषेक कर ठाकुर श्री को लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई। गोचारण लीला के आभूषण धारण कराकर विशेष आभूषणों से श्रृंगार किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि दीपावली से पूर्व की एकादशी होने के कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी की विशेष झांकी के दर्शन किए।
सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि वैष्णव श्रद्धालुओं ने पदगायन कर ठाकुरजी को रिझाया।
पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथजी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में, चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर में महंत मलय गोस्वामी, रामगंज बाजार के लाड़लीजी मंदिर में महंत डॉ. संजय गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। मंदिरों में वैष्णव परिकरों ने व्रत रखकर भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप की पूजा की।