जयपुर। अखंड भारत संकल्प दिवस पर हिंदू जागरण मंच विद्याधर की ओर से बुधवार को 108 शिवालयों में महाआरती और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। हिंदू जागरण मंच जयपुर प्रांत प्रचार आयाम से आयुष शर्मा ने बताया कि हमारा भारत पुन: अखंड हो इस संकल्प को लेकर आयोजित ठीक सुबह 10:15 बजे एक साथ 108 शिवालयों में महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ रुद्राभिषेक और भारत माता की महाआरती की गई।
आयोजन में मातृ शक्ति सहित समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रही। जिला सह संयोजक प्रीता सिंह चौहान, अनिल जांगिड़, हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक महावीर बलवदा, प्रांत आर्थिक आयाम सदस्य दीपक धनोतिया ,सीमा दायमा, रीता सिंह,जिला संयोजक मुरारी शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।