जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सदस्य जेडीए स्वर्गीय राजेंद्र मावर की चतुर्थ पुण्यतिथि पर अशोकपुरा सोडाला स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ज़रूरतमंद छात्र-छात्राओं को लेखन पुस्तके व किट भेट की गई। इसके अलावा सभी उपस्थित लोगो ने राजेंद्र मावर को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सागर मावर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनके पिताजी स्वर्गीय राजेंद्र मावर की जयंती व पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर, भोजन वितरण, शिक्षण सामग्री एवं ज़रूरत मंदों को कपड़े इत्यादि भेट किए जाते है।
मावर ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र मावर एक राजनीतिज्ञ व समाज सेवी थे। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में शोषित,पीड़ित और वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किए। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी में भी समाज सेवा करते रहें और उसी दौरान महामारी के शिकार हुए। परंतु अपने अंतिम समय में भी उन्होंने ज़रूरत मंदों को राहत पहुँचाने का काम किया।
मावर को बचपन से ही राजनीति में रुचि थी और उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस से लेकर पार्टी, सरकार व समाजी संगठनों में विभिन्न पदो पर रहते हुए कार्य किए। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोतके निकटतम व्यक्ति थे और उन्हीं की तरह महात्मा ज्योतिबा फुले, महात्मा गांधी व भीमराव अम्बेडकर को अपना आदर्श मानते हुए अपना जीवन जिया।
इस कार्यक्रम के दौरान आईसीसी ओबीसी विभाग समन्वयक राजेंद्र सेन, स्टेट कॉर्डिनेटर लोकेश सैनी, आरएस देव, जयपुर शहर ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र मारवाल, सचिव भर्ती कुमावत, पुष्पा मावर, मदन मोहन सैनी, ईशा सैनी, आलिया सैनी समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।