जयपुर। जयपुर शहर के चांदपोल परकोटा स्थित गणेश मंदिर में गुरुवार को गुरु पुष्य नक्षत्र के अवसर पर विशेष अभिषेक का आयोजन होगा। गुरूवार सुबह साढे आठ बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में 101 किलो दूध और पंचामृत से भगवान गणेश का अभिषेक किया जाएगा।
महंत पंडित अमित शर्मा के सानिध्य में गणेश जी का अभिषेक दूध, दही, शहद, गंगाजल, केवड़ा जल, गुलाब जल और केसर जल से किया जाएगा। अभिषेक के बाद गणेश जी को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाएगा। नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। इसके बाद गणपति अथर्वशीर्ष और गणपति अष्टोत्तर नामावली के मंत्रों के साथ गणेश जी को मोदक अर्पित किए जाएंगे। इस आयोजन के दौरान भक्तों को लक्ष्मी स्वरूप हल्दी की गांठ और सुपारी का वितरण किया जाएगा। सामूहिक रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ कर गणेश जी को दूर्वा अर्पित की जाएगी। इस धार्मिक अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होंगे।