जयपुर। आदर्श नगर स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम नवमी के अवसर पर प्रभु श्री राम जी के दर्शनों के प्रति भक्तों की आस्था की गंगा बही। रविवार को मंगला आरती के पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्व कल्याण की भावना से अध्यक्ष हरचरण लेकर महामंत्री अनिल खुराना,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण मलिक सहित,रवि सचदेव ने हवन में आहुतियां प्रदान कीं। मुंबई के पंडित प्रेम प्रकाश दुबे के सानिध्य में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ। भक्तों ने श्री राम नाम का संकीर्तन कर मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया ।
पंडित बनवारी लाल शर्मा ने भगवान का पंचामृत अभिषेक कर भगवान के विग्रह को पंचरंगी पोशाक धारण कराई ।ऋतु पुष्पों से मोहक श्रृंगार हुआ । मध्यान्ह सवा बारह बजे घंटे, घड़ियाल, शंख बजाकर भगवान की प्राकट्य आरती हुई । आरती के लिए जैसे ही पट्ट खुले भगवान के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
श्री राम स्तुति गाई गई । महोत्सव में विधायक काली चरण सराफ ,गौसेवक रवि नैय्यर ,पार्षद गण स्वाति परनामी,ऋतु मोतियानी , नीरज अग्रवाल सहित श्री राम मंदिर प्रन्यास के शिवदत्त विरमानी ,इंद्र कुमार चड्ढा ,राजीव मनचंदा ,अश्विनी बैरी ,संजय आहूजा ,जितेंद्र चड्ढा ,संजीव धवन ,हाकिम गेरा सहित अशोक भगत , किशोर मोतियानी , आशीष मेहता ,डॉ .सुधीर सचदेव ,डॉ महेश पोपली,उमेश तनेजा ,तुलसी संगतानी,नितिन भाटिया , ओम प्रकाश हरजानी,गोपाल कृष्ण शर्मा सहित कई भक्त सम्मिलित हुए। बैंड वादन की सुमधुर ध्वनियों से श्रद्धालु झूम कर नाच कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने लगे। महिला मंडल की लक्ष्मी खुराना,सुशीला यादव ,आशा बत्रा ,सुदेश गुलाटी ,मधु अरोड़ा , कांता आहूजा ,उर्वशी गुलाटी ,रीटा खुराना आदि अन्य महिलाओं ने जनम लिया मेरे रघुराई ,अवध पुरी में बहार आई ….,हृदय बसो मेरे रघुराई, अवधपुरी में बहार आई …..,पलकें ही पलकें बिछाएंगे …..सहित अन्य बधाई गान गाए।
टॉफियों और फलों की उछाल हुई । भगवान को भोग लगने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।रात्रि में बिजली की झालरों और रंगीन रोशनी से मंदिर परिसर जगमग हो उठा।