जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में मदद के बहाने एक बदमाश दो दुकानदारों से एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि लेकर भाग निकला। बदमाश ने दोनों की दुकानदारों से ऑनलाइन रुपए डलवाए और फिर बाइक लेकर भाग निकला। बदमाशों ने इन दोनों वारदातों को पौने दो घंटे में अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों घटनाएं 30 जून की है।
पुलिस के अनुसार शिकारपुरा रोड निवासी दिनेश सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने सुभाष कॉलोनी में मोबाइल शॉप खोल रखी है। उसके पास दोपहर करीब पौने एक बजे एक बदमाश आया और कहा कि उसे अपने परिवार को रुपए भेजने है। आप मदद कर दो तो उसे इस काम में आसानी होगी। वह उसे नकद दे देगा। इस पर पीडित ने आरोपी को ऑनलाइन 55 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए ट्रांसफर होते ही युवक दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर भाग निकला। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
दूसरी घटना में अचरावाला निवासी कमल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसने मालपुरा गेट पर ई मित्र खोल रखा है। उसके पास एक युवक आया और घर पर रुपए भेजने के लिए ऑनलाइन रुपए डालने को कहा। पीडित ने आरोपी को ऑनलाइन 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। मौका देखकर आरोपी दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर भाग निकला। यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है।