जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में अलमारी की चाबी बनाने वाले दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित को जब खुद के साथ लूट होने की जानकारी मिली तो वह पुलिस के पास पहुंचा। शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई जगराम ने बताया कि आसन दास पोपतानी (78) निवासी 1/264 मालवीय नगर ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी अलमारी की चाबी खो गई थी। इस पर रास्ते में जा रहे दो चाबी बनाने वाले युवकों को उन्होंने घर बुलाया। अलमारी दिखाई जिस पर दोनों युवक अलमारी की चाबी बनाने लगे। कई समय तक वह उनके सामने ही रहे, लेकिन उस दौरान अलमारी नहीं खुली उस के बाद दोनों युवक यह कहते हुए चले गए कि हम दोनों थोड़ी देर में वापस आते हैं।
फिर से प्रयास करेंगे और अलमारी को खोल देंगे। काफी समय तक दोनों युवक नहीं आई। आसन दान ने अलमारी को चैक किया तो अलमारी खुली हुई मिली। इस पर अलमारी का लॉकर चैक किया। उसमें से एक बैग गायब मिला। इसमें नगदी और जेवरात थे। जो दोनों बदमाशों ने लॉक ठीक करने के दौरान उसे गायब कर किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।