जयपुर। बगरू थाना इलाके में खरीददारी के बहाने महिला ने दुकानदार का ध्यान बंटाकर ज्वैलरी की दुकान से सोने की 10 लोंग ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार जेपी कॉलोनी निवासी रोहित प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी गंगा माता बाजार बगरू में प्रजापति ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 27 जनवरी को उसकी दुकान पर एक महिला आई। महिला ने उसे सोने की लोंग दिखाने को कहा। उसने महिला को सोने की लोंग दिखाई।
महिला को उसने 10 लोंग का पता भी बताया। महिला ने बातचीत के दौरान उसका ध्यान बंटा कर 10 सोने की लोंग का पता पार कर लिया और वहां से चलती बनी। घटना का पता उसे ज्वेलरी की गणना करने पर लगा। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।