November 21, 2024, 6:45 pm
spot_imgspot_img

हजरत सैयद महबूब उर रहमान नियाजी के उर्स के दूसरे दिन देश भर से आए मुरिदो ने पेश की चादर

जयपुर। संसार चंद रोड स्थित मीर जी दरगाह में हजरत सैयद महबूब उर रहमान नियाजी के आठवें उर्स पहले दिन रात में क्लासिकल म्यूजिकल नाइट में फनकारों ने जबरदस्त अपने फन की प्रस्तुति दी। दूसरे दिन सुबह कुरानखानी हुई और दरगाह को गुसल दिया गया । शाम को कव्वाली की महफिल सजी जिसमें देश भर से कव्वाल पहुंचे बॉलीवुड फेम साबरी बंधुओ ने शानदार कलाम पेश किया महफिल देर रात तक चली।

इस मौके पर दरगाह के सज्जादा नशीन डॉक्टर सैयद हबीब उर रहमान नियाजी ने कहा तीन दिन के उर्स मुबारक में अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का सिलसिला रहेगा पहले दिन देश भर के मशहूर क्लासिकल फनकार आए और उन्होंने अपने फन पेश किया दूसरे दिन शाम को मगरिब के बाद चादरों का सिलसिला शुरू हुआ देशभर से अकीदत मंदो ने अपनी मुरादों की चादर पेश की राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागज़ी ने भी पेश की चादर रात में कव्वाली की महफिल सजी जो देर रात तक चली ।

कव्वालो ने बेहतरीन कलाम पेश किया। दरगाह के नायाब सजदानशीन सैयद फैज उर रहमान नियाजी ने कहा देशभर से हजारों की तादाद में मुरीद जयपुर पहुंचे हैं और अपने हकीकत के फूल पेश किए हैं और अपनी दुआएं और मन्नतें मांगी सभी आए हुए बाहर से मेहमानों का पहले से ही इंतजाम किया जा चुका क्योंकि इस वक्त बारिश का मौसम है दरगाह में भी बारिश का इंतजाम का पूरा ख्याल रखा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles