जयपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को राजधानी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को तंबाकू के विभिन्न उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए तंबाकू उत्पादों का सेवन बंद करने का आह्वान किया । इसी कड़ी में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर जन जागरण रैली निकाली गई। वहीं, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागृत किया गया।
मानसरोवर, दुर्गापुरा, मुरलीपुरा में व्यसन मुक्ति प्रभातफेरी निकाली गई। युग सृजन में जुटे कार्यकर्ता हाथों में नशा छोड़ो परिवार जोड़ो, टीबी-कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटका-बीड़ी, गांजा-भांग शराब तंबाकू तन-मन-धन के ये सब डाकू जैसे नारे लिखी तख्तियां थामें चल रहे थे। मुख्य मार्गों से होते हुए प्रभातफेरी निकली तो लोगों के मन में नशा छोडऩे का संकल्प जगा। कार्यकर्ताओं ने झोली फैलाकर लोगों से उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांगी। लोगों को गायत्री मन्त्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया गया।
गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, वाटिका, कालवाड़, किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र पर नशा मुक्ति पर विचार गोष्ठी हुई।
शराब पर रोक के लिए किए हस्ताक्षर अभियान:
कलेक्ट्री सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लोगों ने शराब पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग करते हुए यज्ञ भगवान को आहुतियां अर्पित की और हस्ताक्षर किए। इस मौके पर इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी, मेहर बाबा संस्था सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई गई।
श्रमिकों के बताए तंबाकू के दुष्परिणाम:
कैंसर रिलीफ सोसायटी की ओर से श्रमिक वर्ग के बीच में राजस्थान जनमंच की युवा टीम ने तंबाकू निषेध जन जागृति कार्यक्रम चलाया। गोपालपुर और टोंक फाटक श्रमिक चौकडिय़ों में तंबाकू निषेध समझाइस कार्यक्रम और जन जागृति सभा आयोजित की गई। जन जागृति पत्रकों का वितरण किया गया। जन जागृति कार्यक्रम में युवा अमोलक बैरवा, सौम्यता लोचन, रितिका मीणा, जितेंद्र, वैष्णवी, सोनिया, अमन शर्मा, नेहा वर्मा ने भाग लिया। जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी के सुधींद्र गेमावत और राजेंद्र प्रसाद कयाल ने बताया कि एक जून को जन जागृति के अंतर्गत 7 नंबर बस स्टैंड जगतपुरा एवं सांगानेर में सभाएं आयोजित की गई।