जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने स्मैक-गांजा और नशीली प्रतिबंधित दवा सहित इंजेक्शन ब्रिकी करते एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से स्मैक-गांजा और नशीली प्रतिबंधित दवा सहित इंजेक्शन जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने स्मैक-गांजा और नशीली प्रतिबंधित दवा सहित इंजेक्शन ब्रिकी करते आरोपित आशिक अली खान (20) निवासी सरानी खेड़ा जिला जिला धौलपुर हाल विधाधर नगर को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 6.29 ग्राम स्मैक,10.99 गांजा, नशीली दवाइयों के 22 वायल और ब्रिकी के 640 रुपये भी बरामद किए है।
गिरफ्तार आरोपित अव्वल दर्जे का नशेड़ी है और अब्दुल्ला नामक व्यक्ति से मादक पदार्थ और प्रतिबंधित दवा बेचने के लिए लेकर आता है। पुलिस अब्दुल्ला की तलाश में जुटी है। जिससे यह पता चल सके कि नशीली दवाई और मादक पदार्थ कहा से लेकर आता है।