जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने की वारदात करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से छह महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि दुपहिया वाहन से रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने की वारदात करने वाले शोएब उर्फ टेडा निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से विभिन्न कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन भी जब्त किए है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशा करने के लिए छीना-झपटी सहित राहगीरों से एक्सीडेंट का बहाना करके चोरी की वारदात करता है। आरोपित से कई वारदातों को अंजाम देना भी कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
मोबाइल स्नैचर की वारदात करने वाले तीन आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में
शिप्रापथ थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नैचर की वारदात करने वालों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटे गए आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए है। गिरफ्तार हुए दोनों बदमाश जयपुर सिटी में दर्जनों मोबाइल लूट की वारदात कर चुके हैं। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान इस वारदात में लिप्त एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है। जिसे पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचर की वारदात करने वाले अभिषेक जाटव उर्फ अभि उर्फ विवेक (19) निवासी नीवालपुर जिला फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल सांगानेर और कृष्ण पाल(19) निवासी खेरवान जिला फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया।
वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। जो इस गैंग का सक्रिय सदस्य हैं। जिसे बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कई मोबाइल लूट के मुकदमे हैं,आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में बदमाशों ने शहर में अन्य कई मोबाइल लूट की वारदात करना कबूला है।
नकबजनी की वारदात करने वाले तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों में नकबजनी की वारदात करने वाले तीन शातिन नकबजनों को गिरफतार किया है और उनके पास से चोरी का सिलेंडर भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों में नकबजनी की वारदात करने वाले राजेश हरिजन निवासी जवाहर सर्किल, अमित हरिजन निवासी जवाहर सर्किल और महेन्द्र हरिजन निवासी जवाहर सर्किल जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित दिन के समय गलियों मे घुमते हुए ताला बंद मकानों को टारगेट कर नकबजनी की वारदात करत है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।