जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) के तहत माणक चौक थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए थाना माणक चौक में अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से अवैध हथियार एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत माणक चौक थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए थाना माणक चौक में अवैध हथियार रखने वाले मोहम्मद हुसैन मलिक (19) निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस जब्त किया है।
आरोपित मोहम्मद हुसैन मलिक ने ईदगाह के पास मार्बल का काम करने वाले किसी अज्ञात व्यक्ति से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस पांच हजार रुपये में खरीदना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी हथियार प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।