जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंग पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में शिव महापुराण कथा में शिव पार्वती विवाह का प्रसंग हुआ। प्रसंग में शिव पार्वती की स्वरूप झांकी का मंचन भगवान की वरमाला और शादी के कार्यक्रम संपादित हुए महिलाओं के द्वारा बधाई गान मंगल गीत गाकर विवाह का उत्सव मनाया।
मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया की भक्तों के द्वारा शिव महा पुराण कथा के साथ सदाशिव द्वादश ज्योतिर्लिंग को सवा लाख बिलपत्र भी निरंतर अर्पण किए जा रहे हैं । श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों में बड़ा अपार उत्साह देखने को मिला भगवान की विशेष पूजा अर्चना करके भोलेनाथ के जयकारो के साथ भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित किए।
सदाशिव द्वादश ज्योतिर्लिंग को सवा लाख बिलपत्र चढ़ाने का शुभारंभ गोविंद देव जी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी और सरस निकुंज के प्रवीण भैया ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर बेलपत्र चढ़ाने का शुभारंभ किया।