जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात लोहामंडी के पास दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर एक्सीडेंट थाना पश्चिम मौके पर पहुंचा और ट्रकों को हटाकर जाम को खुलवाया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे विश्वकर्मा में हर्ष होटल के सामने दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर मेवात नूह हरियाणा निवासी 24 वर्षीय साहिल पुत्र इकबाल की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल का कांवटिया अस्पताल में उपचार जारी है।