जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में बदमाशों ने युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उससे एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि निकाल ली। पुलिस के अनुसार सिंधी पंचायत स्कूल हरिजन बस्ती निवासी शुभम ने मामला दर्ज करवाया कि वह एटीएम पर रुपए निकालने गया था वहां पर किसी ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से 106821 रुपए निकाल लिए। घटना 29 अप्रैल की है।
ट्रक के केबिन से मोबाइल ले भागा युवक
ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में एक बदमाश ट्रक के केबिन से चालक का मोबाइल लेकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार सिंकदरा हाथरस यूपी निवासी विनय कुमार ट्रक लेकर ट्रांसपोर्ट नगर आया था। वह ट्रक खड़ा कर सो गया। सुबह उठती आंख खुली तो एक बदमाश ट्रक के केबिन में घुसकर उसका मोबाइल उठाकर ले जाता नजर आया। इस पर उसने आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश गलियों में ओझल हो गया। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दी।