जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक के खाते से एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कमल विहार मांग्यावास निवासी रामकुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह के एल सैनी स्टेडियम के पास स्थित एक एटीएम पर रुपए निकालने गया था। रुपए निकालने के दौरान दो युवक उसके पास आकर खड़े हो गए। रुपए निकालने पर मशीन एरर बताने लगी।
इस पर एक युवक ने उसकी मदद करने की बात कहीं। उसने रुपए निकालकर उसे दे दिए। इसके बाद वह घर चला गया। एटीएम से रुपए निकालने के कुछ घंटों बाद उसके मोबाइल पर खाते से रुपए निकाले जाने के मैसेज आने लगे। किसी ने उसका एटीएम बदल लिया और फिर उससे 104999 रुपए निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।