जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी से अनूठे तरीके से ठगी करने वाले बदमाश को पुलिस ने दबोचा है। बदमाश परीक्षाओं की ओएमआर शीट (आंसर शीट) में गलत जवाब को सही करने के नाम पर ठगी कर रहे थे। एसओजी की टीम ने ऐसे ठगी करने वाले एक बदमाश महेन्द्र चैधरी को गिरफ्तार किया है। जो बाड़मेर का रहने वाला है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी महेंद्र चैधरी अपने गिरोह के साथ हर अभ्यर्थी से 3 लाख रुपए लेकर ठगी कर रहा था। इस मामले में पुलिस आरोपी के दो साथियों की तलाश कर रही है।
एसओजी-एटीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि ओएमआर शीट में गलत उत्तर को सही करने का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाश को दबोचा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया और कितने रुपए लिए है, इसकी जानकारी ली जा रही है। इस प्रकार से ठगी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर आरोपी से सम्पर्क किया गया। आरोपी ने मिलने के लिए स्टेच्यू सर्किल पर बुलाया। इस पर टीम के एक सदस्य को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया और आरोपी को वहां से दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि व्यक्ति को जाल में फंसाने के लिए आरोपी उसे परीक्षा की कार्बन आंसर सीट लेकर बुलाते थे। सीट देखने के बहाने उनका एक साथी मोबाइल से उसकी फोटो खींच लेता और उसका प्रिंट निकालकर अभ्यर्थी को बता कर झांसे में ले लेते थे। आरोपी अभ्यर्थी उसकी कार्बन कॉपी के उत्तर बताकर उसे सही करने की बात कहते और उसके सामने ही फोटो से निकाले गए प्रिंट को फाड़ देते और उसकी जगह पर दूसरी सीट लगाने का झांसा देकर उससे रुपए ऐंठ लेते थे।
वीके सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व में डमी कैडिडेट बैठाकर परीक्षा दिलाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी ने अपने स्थान पर किसी और से परीक्षा दिलानी चाही थी , लेकिन पकड़ा गया। इस मामले में डमी कैंडिडेट और महेंद्र दोनों को गिरफ्तार किया गया था।