जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत गोविन्दगढ़ जयपुर ग्रामीण ,मानसरोवर, मालपुरा गेट एवं श्याम नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी 75.48 ग्राम, ब्राउन शुगर 53.20 ग्राम, चरस 49.60 ग्राम, कोकीन 5.20 ग्राम गांजा, स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दो वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण ,मानसरोवर, मालपुरा गेट एवं श्याम नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला कविता सांसी (35) निवासी रामगंज जिला अजमेर हाल निवासी मालपुरा जयपुर,सीताराम उर्फ राधे मीणा (30) निवासी गोविंदगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण, श्याम प्रताप सिंह (26) निवासी मानसरोवर जयपुर और मंगलदीप (24) निवासी चंडीगढ़ (पंजाब) हाल महेश नगर जयपुर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी 75.48 ग्राम, ब्राउन शुगर 53.20 ग्राम, चरस 49.60 ग्राम, कोकीन 5.20 ग्राम गांजा, स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन बरामद किए गए है। पुलिस आरोपितों से अवैध माकद पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।