जयपुर। राजधानी की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 400 ग्राम डोडा चूरा पाउडर और 125 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सिंधी कैंप थाना पुलिस ने किशोर सिंह शेखावत निवासी सरदारशहर, जिला चूरू गिरफ्तार किया है। जो राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बसों का इस्तेमाल कर नशे का काला कारोबार चला रहा था। लेकिन पुलिस के तेज़ निगरानी जाल में फंस गया। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक स्पेशल टीम ने सिंधी कैंप इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया।
आरोपी के पास से जब्त मोबाइल में नशे के सौदों की अहम रिकॉर्डिंग्स मिली हैं, जो पुलिस के लिए बड़ी सुराग साबित हो सकती हैं। इतना ही नहीं, जिस रोडवेज बस में आरोपी सफर कर रहा था। वह जयपुर-चुरु मार्ग पर नशे की तस्करी का बड़ा जरिया बन चुकी थी। पुलिस अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है कि आखिर ये नशे की खेप कहां से आती थी और कहां सप्लाई की जानी थी।