जयपुर। सी-स्कीम स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल जयपुर में श्री गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती के उपलक्ष में 19 वीं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक था -श्री गुरु नानक देव जी- उनका जीवन एवं उनकी शिक्षाएँ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में सीबीएसई से संबंधित 17 विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आई.ए.एस. डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर को एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुरक्षण कर सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर (आई.ए.एस.) विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, गुरु नानक देव सत्संग सभा बोर्ड जनरल सचिव, सरदार बलदेव सिंह ,गुरु नानक देव सत्संग सभा सचिव, सरदार जसबीर सिंह जी मौजूद रहे । भाषण प्रतियोगिताओं के सम्मानीय निर्णायकगण इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, अध्यक्ष प्रोफेसर संगीता शर्मा एवं गुणदीप चड्ढा, उद्यमी व भूतपूर्व छात्रा रहे। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को देश के नव निर्माण में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं की प्रासंगिकता से अवगत कराया था ।