जयपुर। मनसा संस्था और सेवा भारती समिति की ओर से सांगानेर में कीरों की बस्ती में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 120 लोगों ने लाभ उठाया।शिविर में बीपी, डायबिटीज और रक्त से संबंधित जांच कर दवाइयां वितरित की गई।
डॉ. संदीप सोनी, डॉ सुनीता ने सहयोगी सुमन बंसल के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में सेवाएं दीं। सेवा भारती की रितु चतुर्वेदी ने बताया कि सेवा भारती की ओर से समय-समय पर कच्ची बस्तियों में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को उनके घर के पास समय पर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त हो सकें।