जयपुर। सोडाला रामनगर में स्थित शिवा कॉलोनी में गत तीन दिसंबर से शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतिदिव्य संगीतमय शिव पुराण कथा प्रतिदिन एक बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न की जा रहीं है।
विष्णु सैनी ने बताया कि सक्षम लाइब्रेरी शिवा कॉलोनी रामनगर सोड़ाला में 3 दिसंबर से शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन एक बजे से शाम चार बजे तक सैकड़ो की संख्या में आसपास के इलाकों से भक्तगण शामिल होते है।
महाराज श्रीधनश्री राम के सानिध्य में हो रहीं शिव महापुराण में गुरूवार को भगवान शिव का पार्वती को विवाह प्रस्ताव भेजा गया। जिसे सुन कर सैकड़ो भक्त मंत्र मुक्त हो गए। महापुराण में कथा के पश्चात महाआरती की गई।