जयपुर। जयपुर में आईआईएम अहमदाबाद वेंचर्स और एसएपी द्वारा आयोजित ‘स्टार्टअप पिच डे’ में, 7 स्टार्टअप्स ने ‘क्लाइमेट और सोशल इम्पैक्ट इनोवेशंस’ के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ कैसे उठाया जा सकता है, इस पर अपने आइडियाज (Pitches) प्रस्तुत किए। इन स्टार्टअप्स में कला स्टोर (हस्तनिर्मित कृतियों में ग्रामीण महिलाओं को कुशल बनाना), मेडब्लू (किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा), आइडियाफोरेज इनोवेशन (गेम आधारित शिक्षा), चिकित्सा (स्वास्थ्य सेवा का डिजिटलीकरण), पशुपाल (छोटे डेयरी किसानों के लिए ऋण आधारित समग्र समाधान), कुमाऊंखंड (हेम्प इकोसिस्टम) और ZEPL (वायु शुद्धिकरण प्रणाली) शामिल थे।
इन स्टार्टअप्स ने निवेशकों और जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों के सामने अपने आइडियाज रखे। प्रत्येक स्टार्टअप के प्रजेंटेशन के बाद क्यू एंड ए राउंड आयोजित हुआ। इसके बाद उपस्थित लोगों ने विभिन्न मापदंडों पर स्टार्टअप का मूल्यांकन किया और अपनी प्रतिक्रिया दी। आईआईएमए वेंचर्स द्वारा आयोजित ‘4 पिच डेज’ की श्रृंखला में यह तीसरा था। इससे पहले अन्य पिच डे इंदौर और मैसूर में आयोजित किए गए और अगला आयोजन कोयंबटूर में होगा। इन ‘4 पिच डेज’ में से पांच चयनित स्टार्टअप्स को 50 लाख रुपये तक की फंडिंग मिलेगी।