जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर पांच नवयुवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल,दो मैगजीन,ग्यारह जिंदा कारतूस सहित वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सचिन उर्फ बच्ची उर्फ हिमांशु निवासी हरियाणा,हरकेश मीना निवासी दौसा,अशोक पुजारी निवासी गंगापुर सिटी,पुजा बैरवा निवासी टोंक हाल प्रताप नगर जयपुर और पायल कुमारी निवासी बिहार को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल,दो मैगजीन,ग्यारह जिंदा कारतूस सहित वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है और साथ ही आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी की जा रही है।