जयपुर। मालवीय नगर सेक्टर -78 में रविवार तीन दिसवसीय नानी बाई को मायरो कथा का शुभारंभ किया हुआ। तीन दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत कलश यात्रा से की गई। कलश यात्रा मालवीय नगर सेक्टर -6 के रामजीपुरा स्थित श्री राधा मोहन जी मंदिर से गाजेबाजे के साथ रवाना होकर कथा स्थल पहुंची।
व्यासपीठ से पंडित उमेश व्यास ने बताया कि सच्चे मन से भगवान की भक्ति करने वाले भक्त का कार्य भगवान स्वयं करते है। नरसी भगत की निष्कार्म भक्ति के कारण ठाकुर जी उनके लिए कभी कढई बने तो कभी मुनीम। नरसी की बेटी का मायरा इतना शानदार भरा कि पूरा नगर देखता रह गया।कथा का आयोजन प्रति दिन दोपहर एक से शाम 4 बजे किया जाएंगा।