जयपुर। मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ में चल रहे श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के तहत रविवार को मंदिर महंत श्री नंदकिशोर महाराज के पावन सान्निध्य में पैसारा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु पैसारा महोत्सव के साक्षी बनें। महोत्सव में रविवार को श्री सीतारामजी का अयोध्या में पैसारा उत्सव मनाया गया।
रामकुमार जी महाराज एवं माता सीता को नई पोशाक एवं नूतन आभूषण धारण करवाए गए। भक्तों ने जुगल जोड़ी को भांति भांति के व्यंजनो से मिजमानी जिमाई,,, तरह-तरह के पकवान, मिष्ठान इत्यादि का भोग लगाया गया।
इसके बाद मुंह दिखाई की रस्म पूरी की गई। इसमें तीनों सास कौशल्या, कैकयी और सुमित्रा ने नववधु सियाजी को मुंह दिखाई में कई उपहार दिए।
मंदिर समाज की ओर से खुशियां फूल रही नगरन में, परन पधारया श्री रघुवीर…इन पदों के साथ अयोध्या पहुंची दुल्हन के आगमन से अवध नगरी में खुशी की लहर व्याप्त हो गई पद का गायन किया गया।