जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से मधुरम के अंतर्गत बेला वादन की प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को शाम 7:00 बजे रंगायन सभागार में पं. रविशंकर भट्ट की बेला वादन प्रस्तुति होगी। पं. रविशंकर भट्ट तैलंग विशेष पंचतन्त्री बेला का वादन करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही जयपुर के ध्रुवपदाचार्य पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग को पद्मश्री से नवाजा गया था। पं. लक्ष्मण भट्ट के स्वर्गवास के बाद उनके सुपुत्र और शिष्य पं. रवि भट्ट तैलंग ने पद्मश्री ग्रहण किया था।
पं. रवि भट्ट ने अपने गुरु की प्रेरणा से वायलिन में 5वां तार जोड़कर पंचतन्त्री बेला बनायी है। यह कार्यक्रम केन्द्र की ओर से जुलाई माह में चलने वाली श्रृंखला जुलाई झंकार का हिस्सा है। जुलाई झंकार में मानसून को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। गौरतलब है कि संगीत कार्यक्रमों की कड़ी में हाल ही केन्द्र की ओर से रामकुमार मालूणी व समूह के कलाकारों के लोक गायन की प्रस्तुति का आयोजन किया गया था।
पेंसिल स्केच प्रदर्शनी 12 से: वयोवृद्ध कलाकार की रचनात्मकता होगी प्रदर्शित
जवाहर कला केन्द्र में 12 से 14 जुलाई तक 76 वर्षीय कलाकार प्रताप कुमार भाटिया की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सुरेख दीर्घा में सुबह 11 से शाम 7 बजे तक होने वाली प्रदर्शनी में 150 से अधिक पेंसिल स्केच प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रताप कुमार भाटिया ने बताया कि उन्होंने कलात्मक ट्रेनिंग हासिल नहीं की है। उम्र के इस पड़ाव में उन्होंने अपनी ऊर्जा को कला व समाज सेवा की ओर मोड़ा। कोरोना काल में जब बाहर जाने पर पाबंदी थी तो इन्होंने नकारात्मकता को दूर करने के लिए अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाला और पेंसिल स्केच बनाकर यह विराट संग्रह तैयार किया।
प्रदर्शनी में कला प्रेमियों को सब्जियों, पशु-पक्षी, वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड, पुरातत्व स्मारक, फेमस पर्सनैलिटी के स्केच शामिल हैं। प्रदर्शनी से पूर्व प्रताप कुमार भाटिया ने सिख धर्म के दस गुरुओं के पेंसिल स्केच बनाकर राजापार्क गुरुद्वारे में भेंट किए और सफल आयोजन के लिए अरदास की। कार्यक्रम में मालवीय नगर विधानसभा विधायक कालीचरण सर्राफ, सिक्किम हाईकोर्ट के रिटा. चीफ जस्टिस एन.के. जैन मुख्य अतिथि रहेंगे। एजुकेशनिस्ट पी.डी. सिंह और कृष्णा रोलिंग मिल्स के डायरेक्टर विनोद गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।