जयपुर। चैत्र कृष्ण एकादशी मंगलवार को पाप मोचिनी एकादशी के रूप में भक्तिभाव से मनाई जाएगी। छोटीकाशी के वैष्णव मंदिरों में श्रीहरि विष्णु का विशेष पूजन कर ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार किया जाएगा। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई जाएगी।
आभूषणों और फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी को सागारी लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज, रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी सहित अन्य मंदिरों में भी एकादशी पर विशेष आयोजन होंगे।
राजधानी के विभिन्न श्याम मंदिरों में खाटू नरेश का गुणगान किया जाएगा। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से अग्रवाल फार्म सेक्टर 113 के श्याम पार्क में बाबा श्याम का दरबार सजाया जाएगा। अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर महाआरती की जाएगी। कलाकार श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे।