जयपुर। सोडाला स्वेज फार्म के श्री सिध्देश्वर हनुमान मंदिर का पाटोत्सव भक्ति भाव से मनाया महंत अवधेश दास महाराज के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। प्रातः हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक कर नुतन पोशाक धारण कराई यज्ञ में त्रिवेणी धाम से खोजी द्वाराचार्य राम रिछपाल दास जी देवाचार्य ने संत महंतों के सानिध्य में यज्ञ मे आहुतियां देकर यज्ञ सम्पन्न करवाया संतो के सानिध्य में हनुमान जी महाराज की महाआरती का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर सियाराम दास महाराज,रामरज दास,श्यामल दास , गोविन्द देव जी के महन्त अंजन कुमार गोस्वामी,सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने आयोजन में शिरकत की हनुमान की फुल बंगला झांकी सजाकर नाना प्रकार के मिस्ट व्यंजनों का महाभोग लगा कर संत महंतों भक्तों ने भण्डारा प्रसादी ग्रहण की महंत अवधेश दास महाराज ने सभी सन्तों को अंग वस्त्र भेंट प्रदान कीये।