जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा शुक्रवार को भूमि का नामान्तरण खोलने के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी और सरपंच पति को अरेस्ट किया है। एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामांतरण खोलने की एवज में आरोपी पटवारी कुलदीप सिंह द्वारा अपने एवं सरपंच पति रामस्वरूप के नाम से 9 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा द्वारा ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी कुलदीप पटवारी को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।