जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट कोटा टीम ने मंगलवार को पट्टे की फाइल पास करने के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कोटा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि पट्टा जारी करने की फाइल पास करने की एवज में सोगरिया चन्द्रसेल स्टेशन एरिया नगर विकास न्यास कोटा का पटवारी रॉकी अरोड़ा 18 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट कोटा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी रॉकी अरोडा पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी ने शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर चुका है।