जयपुर। एसीबी की अलवर-प्रथम टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुये सांतो तहसील माढण जिला कोटपूतली-बहरोड़ के पटवारी सुमेर को परिवादी से ৪ हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी गई कि रजिस्टर्ड दानपत्र का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी सुमेर पटवारी 8 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।
जिस पर एसीबी की अलवर-प्रथम टीम के उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए पटवारी सुमेर को 8 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत से पूर्व भी परिवादी से 1 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।